
संस्थाएं
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर-श्रीरामपुरम के अंतर्गत 266वें भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समायोजन किया गया। प्रथम दिवस मरियपनपाल्या स्तिथ गायत्री पार्क एवं द्वितीय दिवस सुब्रमण्यनगर स्थित संगोली रायण्णा पार्क में ग्लूकोमीटर के माध्यम से ब्लड शुगर एवं रक्त चाप जांच की गई। कैम्प की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। कुल 116 सदस्यों ने इस शिविर का लाभ लिया। इस अवसर पर तेयुप से जयंतीलाल गांधी, मिलन गांधी, राजेश देरासरिया, मुकेश नाहर एवं मुकेश भंडारी ने अपनी सेवाए प्रदान की।