
संस्थाएं
‘एक बूंद एक सागर’ जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन
मदुरै। स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार जल संरक्षण कार्यशाला का प्रारंभ मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्ष लता कोठारी ने सभी का स्वागत किया व नारी लोक का वाचन किया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता चंदादेवी कोठारी ने बताया कि जीवन में सभी जीवों के लिए पानी आवश्यक है। बूंद से तालाब, तालाब से नदी, नदी से सागर बनता है। आवश्यक है कि हम सब संयम के साथ जल का उपयोग जागरुकता से करेंगे तो हम भविष्य में होने वाली जल की समस्याओं को कुछ हद तक कम कर सकते है। जल संरक्षण पर छोटे-छोटे टिप्स के माध्यम से बहुत ही उपयोगी तथ्यों के साथ उन्होंने समझाया कि हम अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण की शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करें। जल संरक्षण कार्यशाला से पहले गीतिका का संगान किया। मधु देवी पारख ने भगवान महावीर की जीवनी पर प्रश्नोत्तर पूछे। धन्यवाद ज्ञापन रेखा दुगड़ एवं संचालन लता कोठारी ने किया।