वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

रेलमगरा (राजसमन्द)।

वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय तेरापंथ भवन के प्रांगण में समणी नियोजिका मधुरप्रज्ञाजी के सान्निध्य में आठ तपस्वियों के वर्षीतप अनुमोदना समारोह का आयोजन श्रद्धा व समर्पण के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसे सोनी परिवार की महिला सदस्यों ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गणपतलाल गंभीरमल सोनी एवं पुष्पा सोनी, धर्मचन्द नवलराम बडाला एवं लक्ष्मीदेवी बडाला, सुनीता राकेश बाफना, लक्षिता मनोहरलाल लोढ़ा, मंजूदेवी कमल लोढ़ा तथा कैलाशदेवी मदनलाल सोनी ने वर्षीतप पूर्ण किया। तपस्वियों के सम्मान में पारिवारिकजन एवं समाजजन ने गीत, वक्तव्य एवं मंगल भावनाएं प्रस्तुत कीं।
समणी मननप्रज्ञाजी ने तप के वैशिष्ट्य पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा समणी मृदुप्रज्ञाजी के साथ अक्षय तृतीया से संबंधित गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। समणी मधुरप्रज्ञाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेलमगरा का नाम तेरापंथ के इतिहास से सदैव जुड़ा रहेगा। तेरापंथ सभा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने स्वागत भाषण दिया। मंत्री रमेश ढालावत, नरेंद्र लोढ़ा, गंभीरमल सोनी, रोशनलाल टुकलिया, तेयुप अध्यक्ष अनिल टुकलिया सहित अन्य वक्ताओं ने तप की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सीमा सोनी ने किया। महिला मंडल की बहनों द्वारा अनुमोदना गीत की प्रस्तुति दी। अंत में अरविंद सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।