
विविध
नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
पड़िहारा। मनोज-उषा सुराणा की सुपुत्री सुरभि सुराणा एवं छापर निवासी जयकुमार- शालिनी भंसाली की सुपुत्री समीक्षा भंसाली के नूतन कोचिंग सेंटर ASCEND ACADEMY का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से रेहाबारी में हुआ। संस्कारक राकेश जैन एवं आनंद सुराणा ने विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से शुभारंभ सानन्द संपादित करवाया।