नूतन गृह प्रवेश
रायपुर
रायपुर निवासी, हरेंद्र पुगलिया के नूतन गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त में संस्कारक सूर्य प्रकाश बैद द्वारा संपूर्ण विधि-विधान सहित मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कार विधि से किया गया। सहयोगी सुमित जैन ने सभी को तिलक एवं मोली बांधकर अभिनंदन किया। तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया।