
संस्थाएं
करियर काउंसलिंग पैनल डिस्कशन का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, पुणे और मानव मिलन यूथ ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन में करियर काउंसलिंग पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों और अभिभावकों को करियर चयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की अध्यक्षा मयूरी सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए TPF के गतिविधियों के बारे में बताया और करियर काउंसलिंग के महत्व को स्पष्ट किया। मानव मिलन यूथ ग्रुप की अध्यक्षा परेशा दुधेडिया ने भी अपने ग्रुप और कार्य की जानकारी देकर सभी का स्वागत किया। पैनल में मुख्य वक्ता के रूप में बाल एवं छात्र परामर्शदाता डॉ. राजेश्वर चन्ने, 'किसको पूछूं' के संस्थापक श्रेणिक कुचेरिया, स्टार्टअप, नवाचार एवं इनक्यूबेशन के प्रमुख प्रो. गुरुराज डांगे ने भाग लिया। पॉडकास्ट चैनल भारत गुरुज़ की संस्थापक पूनम मंडलेचा ने कार्यक्रम में संचालक की भूमिका का निर्वहन किया। करियर, पेरेंटिंग, स्कील डेवेलपमेंट, हैप्पीनेस इन करियर, क्रॉस डोमेन, सरकारी सुविधाएं आदि विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।