विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन

संस्थाएं

हासन।

विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन

डॉ. मुनि पुलकितकुमार जी के सान्निध्य में सकल हासन जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी ने नवकार महामंत्र का 27 मिनट जाप करवाया। महामंत्र की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा नवकार महामंत्र मंगलकारी है। वर्तमान समय में होने वाले रिसर्च बता रहें हैं कि इस महामंत्र जाप से अनेक प्रकार की शारीरिक व मानसिक बीमारियां ठीक होती हैं। इससे प्रसन्नता के हारमोंस का निर्माण होता है।
‘नचिकेता’ मुनि आदित्यकुमार जी ने महामंत्र आधारित गीत के साथ जाप करवाया। तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत तथा तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल तातेड, जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के देवराज पालरेचा, स्थानकवासी समाज हासन के अध्यक्ष बसंत बोहरा ने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन ममता कोठारी ने किया। तेरापंथ सभा भवन में सकल जैन समाज के 207 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। आभार ज्ञापन मंत्री विमल कोठारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल की कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा।