
संस्थाएं
भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस और महावीर जयंती का आयोजन
इचलकरंजी। ज्ञानशाला में महावीर जयंती और भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया गया। ज्ञानार्थियों ने भगवान महावीर के बारे में भाषण, कहानी, कविता और महावीर अष्टकम के माध्यम से अपनी रोचक प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिकाओं ने भगवान महावीर के गौरवमय इतिहास एवं तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के अभिनिष्क्रमण से तेरापंथ की स्थापना तक के इतिहास की जानकारी दी। ज्ञान मित्र द्वारा निर्देशित भगवान महावीर संबंधी चित्रकला गतिविधि भी बच्चों को करवाई गयी। कार्यक्रम में 9 प्रशिक्षक और 30 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही।