
संस्थाएं
‘मेक योर मार्क’ कार्यशाला का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत लगातार 27 घंटे तक चलने वाली विशेष कार्यशाला मेक योर मार्क का आयोजन कुंबलगुडु स्थित आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा किया गया। सामूहिक नवकार मंत्र के मंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तेयुप टीम ने विजय गीत का संगान किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
दिशा चोपड़ा ने प्रशिक्षक अरविंद मांडोत और रौनक गांधी ने प्रशिक्षिका बबीता रायसोनी का परिचय दिया। मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु सतत अभ्यास, समय प्रबंधन, निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने, टीमवर्क, मोटिवेशन जैसे अनेक बिंदुओं पर विस्तार से समझाते हुए दैनिक उपयोगी सूत्र सिखाए। प्रातः काल सभी प्रतिभागियों को ट्रेकिंग के लिए मंचनबेले बैकवॉटर्स ले जाया गया, जहाँ प्रकृति की गोद में विशेष सत्र का आयोजन किया गया। दो दिन चले सत्र में अभातेयुप के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत और सीपीएस राष्ट्रीय प्रशिक्षिका बबीता रायसोनी ने विभिन्न प्रकार से मनोवैज्ञानिक गतिविधि, प्रश्नपत्र, परिचर्चा, रचनात्मक चुनौतियां के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को अपने जीवन के विशेष लक्ष्यों को निर्धारित करने एवं नियोजित करने का मार्गदर्शन किया। व्याहारिक रूप से सबने अपने लक्ष्य को चार्ट पर अंकित कर उन्हें एक निश्चित समय तक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
शनिवारीय सामायिक अभ्यास में सामायिक की वैज्ञानिकता के बारे में परिचर्चा की गई। कार्यशाला में 35 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। कार्यशाला संयोजक विनीत गांधी का सराहनीय श्रम रहा। तेयुप प्रबंध मंडल, पूर्व अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य आदि की उपस्थिति रही। परिषद् द्वारा प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री संजय भटेवरा ने किया।