भाग्योदय - हमारा भाग्य हमारा परिवार कार्यशाला
सिकंदराबाद
साध्वी काव्यलता जी के सान्निध्य में ‘भाग्योदय’ हमारा भाग्य हमारा परिवार कार्यशाला का आयोजन तेयुप, हैदराबाद द्वारा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बोलाराम में किया गया। सर्वप्रथम तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा ने इस कार्यशाला में पधारे हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया।हमारा भाग्य हमारा परिवार कार्यशाला में साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि शांत, स्वस्थ और समृद्ध परिवार के लिए जरूरी है परिवार के हर सदस्य तीन शब्दों को अपने जीवन का अंग बनाएँप्लीज, थैंक्यू व सॉरी। आपसी वैमनस्य को दूर करने के लिए जरूरी है स्वार्थी मनोवृत्ति का त्याग एवं अहंकार का विसर्जन।साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि कार्यक्रम में साध्वी मधुस्मिता जी ने जिस कृपा की वर्षा कर अपने प्रतिनिधि के रूप में साध्वी सहजयशा जी व साध्वी मल्लिप्रभा जी को 10 किलोमीटर की पदयात्रा करवाकर यहाँ भिजवाया। यह धर्मसंघ की प्रभावना का अद्भुत नमूना है। साध्वी मधुस्मिता जी द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं का वाचन व गीतिका का संगान साध्वीवृंद द्वारा किया गया। साध्वी काव्यलता जी, साध्वी ज्योतियशा जी व साध्वी सुरभिप्रभा जी ने सुंदर संरचना के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया।इससे पूर्व भाग्योदय कार्यशाला के मुख्य अतिथि अशोक बरमेचा अध्यक्ष जैन सेवा संघ का परिचय ॠषभ कातरेला ने दिया। तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराना ने नगरत्रय की सभी संस्थाओं की ओर से, तेरापंथ सभा, बोलाराम के अध्यक्ष रतन सुराणा, बोइनपल्ली चातुर्मास संयोजक सतीश दुगड़ व स्थानकवासी संप्रदाय की उपाध्यक्ष सुदेश जैन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।भाग्योदय कार्यशाला के मुख्य वक्ता निर्मल सिंघवी का परिचय तेयुप सहमंत्री नीरज सुराना ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष पटावरी, नीरज सुराना, ॠषभ कातरेला के अथक प्रयासों से सफलतम बना। टीम तेयुप के सहमंत्री अनिल दुगड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों का कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन साध्वी ज्योतियशा जी ने किया। कार्यक्रम में अनेक सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।