
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हैदराबाद द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर युवाओं के करियर मार्गदर्शन हेतु नुमाइश मैदान में करियर काउंसलिंग स्टॉल का आयोजन किया गया जिसमें युवकों एवं युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर विकल्पों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायता करना था। इस स्टॉल में अनुभवी प्रोफेशनल्स ने छात्रों के साथ संवाद कर उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों, आवश्यक कौशलों और उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
TPF की टीम ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में TPF के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया, राष्ट्रीय सहमंत्री मोहित बैद, नेशनल फेमिना संयोजिका रक्षिता बोहरा, हैदराबाद शाखा अध्यक्ष विरेंद्र घोषल, पूर्व अध्यक्ष पंकज संचेती एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संयोजिका दीक्षा सुराना और नवीन सुराना के नेतृत्व में प्रोफेशनल्स ने विद्यार्थियों के लिए एक उत्साहपूर्ण, सहयोगात्मक और प्रेरणादायक माहौल सुनिश्चित किया।