
संस्थाएं
'इंटर ब्रांच मीट-संपर्क : अपनों के साथ' एवं 'रि-कनेक्ट – फेज 1' का आयोजन
प्रेक्षा मेडिटेशन हॉल, कांदिवली तेरापंथ भवन के द्वितीय तल पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई जोन द्वारा आयोजित इंटर ब्रांच मीट 'संपर्क: अपनों के साथ' और 'रि-कनेक्ट – फेज 1' का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न ब्रांच ने किया, जिसमें 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को टीपीएफ की मुंबई वेस्टर्न, सेंट्रल, सिटी, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर शाखाओं और श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, और इसका संचालन राहुल डांगी ने किया। इस अवसर पर टीपीएफ के नेशनल जनरल सेक्रेटरी मनीष कोठारी और नेशनल आर्बिट्रेटर राज सिंघवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मनीष कोठारी ने अपने वक्तव्य में टीपीएफ की राष्ट्रीय योजनाओं, विशेष रूप से AMSSY और मिशन 1313 की जानकारी दी और सदस्यों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। उनकी प्रेरणा से कई सदस्यों ने मिशन 1313 के तहत विद्यार्थियों को सहयोग देने हेतु अपने नाम प्रस्तुत किए।
इसके बाद विभिन्न ब्रांचों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी शाखाओं की गतिविधियों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस संवाद ने ब्रांचों के बीच सहयोग और सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया। ब्रांच अध्यक्षों में प्रशांत परमार (मुंबई वेस्टर्न), हेमंत जैन (मुंबई सेंट्रल), नीरज मोटावत (मुंबई सिटी), दिलखुश मेहता (नवी मुंबई), रवि जैन (ठाणे) और अंकित डांगी (पालघर) शामिल थे।
कार्यक्रम में सीनियर सदस्य, फ्यूचरा कन्वीनर मनीष कटारिया, फेमिना को-कन्वीनर स्नेहा मेहता और NEC सदस्य ऋषि धींग तथा डॉ. कपिल सिसोदिया की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। एक इंटरएक्टिव Q&A सत्र में सदस्यों ने जोनल और नेशनल नेतृत्व से सवाल पूछे और सुझाव साझा किए, जिससे पारदर्शी और समावेशी संवाद स्थापित हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को री-कनेक्ट पिन और TPF पासपोर्ट भेंट किए गए, ताकि वे भविष्य में आयोजित होने वाली गतिविधियों में और अधिक सक्रियता से भाग ले सकें। कार्यक्रम का समापन टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न के मंत्री कमल धारेवा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।