2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

नागपुर

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, नागपुर द्वारा भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक दिवस बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय रांका एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों द्वारा जैन ध्वज फहराकर की गई। इस अवसर पर भगवान महावीर के आदर्शों को स्मरण करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इसके पश्चात आयोजित शोभायात्रा में तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाओं के साथ-साथ अन्य जैन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु भगवान महावीर के गुणों का गान करते हुए और जयघोष करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तेरापंथ भवन पहुँचे। शोभायात्रा के माध्यम से शहरवासियों को अहिंसा, संयम और शांति का संदेश दिया गया, जो भगवान महावीर के मूल सिद्धांत हैं। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सज्जित थे, और वातावरण भगवान महावीर के भक्ति-भाव में सराबोर था। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विजय रांका, तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री मीनू बोथरा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नितेश छाजेड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राहुल कोठारी एवं समाज के अनेक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। आयोजन को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों का सक्रिय सहयोग रहा। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अंकुर बोरड़ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।