2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

रायपुर

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, रायपुर के माध्यम से रायपुर सकल जैन समाज द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति - 2025 अंतर्गत आयोजित 16 दिवसीय आयोजन में 3 टेस्ट निःशुल्क प्रदान किए। सोलह दिनों में थाइरोइड, ब्लड शुगर और सीबीसी का कुल 513 लोगों द्वारा लाभ लिया गया। स्टाफ के साथ निर्मल गांधी, निकुंज साचला, वीरेंद्र डागा का विशेष सहयोग रहा।