
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, रोहिणी के तत्वावधान में भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर वीर अपार्टमेंट, रोहिणी स्थित जैन स्थानक में भव्य समारोह का आयोजन साध्वी लब्धिप्रभा जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र एवं महावीर स्तुति के साथ हुई। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, तथा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों – ईशान, हर्षित, उदिता और प्रणव – ने कविता, कहानी और गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं एवं तेयुप दिल्ली के कार्यकर्ताओं द्वारा भी गीतिका प्रस्तुत की गई। साध्वी लब्धिप्रभाजी ने भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए संयम, करुणा और आत्म-परिष्कार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। साध्वी सुमेधाश्रीजी ने गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम के दौरान CPS कार्यशाला बैनर का अनावरण भी किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली ज्ञानशाला संरक्षक रतन लाल जैन, दिल्ली सभा महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, अणुव्रत न्यास के न्यासी डालम चन्द बैद, रोहिणी सभा अध्यक्ष विजय जैन, मंत्री राजेंद्र सिंघी, पश्चिम विहार सभा अध्यक्ष श्यामलाल जैन, पीतमपुरा सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोदिया, नांगलोई सभा अध्यक्ष शीशपाल जैन, पालम सभा अध्यक्ष ईश्वर जैन, तेयुप दिल्ली अध्यक्ष राकेश बैंगानी, उत्तरी दिल्ली महिला मंडल मंत्री इंदिरा सुराणा और वीर अपार्टमेंट सभा अध्यक्ष किरणपाल जैन ने अपने विचार प्रकट करते हुए भगवान महावीर के संदेशों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन रतन लाल जैन द्वारा किया गया। समारोह में रोहिणी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारी, श्रावक-श्राविकाएं एवं समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।