CPS कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

संस्थाएं

साउथ कोलकाता।

CPS कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, साउथ कोलकाता द्वारा आयोजित 'कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग' प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ तेरापंथ भवन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत जैन संस्कार विधि के अंतर्गत संस्कारक महेंद्र दुगड़ द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई। कार्यक्रम में अभातेयुप के भूतपूर्व अध्यक्ष रतन दूगड़, साउथ सभा अध्यक्ष बिनोद चोरड़िया, टीपीएफ ईस्ट ज़ोन अध्यक्ष प्रवीण सिरोहिया, अभातेयुप प्रतिनिधि जय चोरड़िया, तेयुप साउथ कोलकाता के भूतपूर्व अध्यक्ष अरविंद डागा, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश नाहटा, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा कोचर तथा टीपीएफ कोलकाता साउथ के अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रशिक्षण में कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षिका हर्षिता जैन ने आत्मविश्वासपूर्वक सार्वजनिक वक्तृत्व कौशल विकसित करने के व्यावहारिक सुझाव व अभ्यास करवाए। कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजक कुलदीप लूनिया, रोहित बैद, संदीप मनोत एवं बरुण सुराणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।