
संस्थाएं
श्रद्धा और उल्लास से मनाया विश्व नवकार महामंत्र दिवस
तेरापंथ भवन अहमदगढ़ में विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जाप किया। साध्वीश्री की प्रेरणा से बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने दो सामायिक कर महामंत्र की शक्ति का अनुभव किया और नई ऊर्जा, नई ताजगी एवं आंतरिक शांति का अहसास किया। साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र के पाँचों पदों का भावपूर्ण विवेचन करते हुए इसकी आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह महामंत्र आत्मा को शुद्धि और उन्नयन की दिशा में प्रेरित करता है। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन माला फेरने का संकल्प लिया। साध्वीश्री जी ने कहा कि आज पूरे विश्व में एक समय पर महामंत्र का सामूहिक जप हुआ, जो आत्मिक उन्नति का एक अद्भुत क्षण था।