प्रवास की स्मृतियों के साथ हुआ मंगल भावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

दिल्ली।

प्रवास की स्मृतियों के साथ हुआ मंगल भावना समारोह का आयोजन

आचार्य महाप्रज्ञ भवन, महरौली में तेरापंथ सभा दिल्ली द्वारा मंगल भावना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 'शासनश्री' साध्वी सुव्रतांजी ने कहा — मैं आचार्यश्री महाश्रमण जी के निर्देशानुसार 'शासनश्री' साध्वी रतनश्री जी के साथ चातुर्मास करने के लिए तेरापंथ भवन, महरौली में आई। यह स्थान शुद्ध और पवित्र है, क्योंकि यहां आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ एवं आचार्य श्री महाश्रमण जी के चातुर्मास संपन्न हो चुके हैं। यहां शासन माता का वात्सल्य पीठ भी स्थित है। शहर की हलचल से दूर यह स्थान शांत वातावरण से युक्त है।
हमने सोचा यहाँ चातुर्मास करने से साध्वी श्री जी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगी। परंतु साध्वी रतनश्री जी के मानस में अनशन करने की भावना आकार लेने लगी। महरौली में प्रवेश के बाद उनकी शारीरिक अस्वस्थता बढ़ गई। कुछ दिनों तक चिकित्सा चली, किंतु अंततः उन्होंने यावज्जीवन अनशन करने का दृढ़ संकल्प ले लिया। शासन माता के अंतिम प्रवास के कक्ष में आसन लगाकर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आचार्यप्रवर महाश्रमण जी की अनुज्ञा प्राप्त कर उन्होंने संथारा स्वीकार किया।
इस दौरान तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, दक्षिण दिल्ली महिला मंडल, अध्यात्म साधना केंद्र एवं दिल्ली तेरापंथ भवन के सदस्यों ने तन-मन से सेवा कर संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला। साध्वीश्री के संथारा की संपन्नता के पश्चात कई महत्वपूर्ण आयोजन संपन्न हुए, जैसे — अमृतवाणी उद्घाटन, योगक्षेम भवन उद्घाटन, 'आंगन' का उद्घाटन, शासन माता स्वर्गारोहण की स्मृति में आयोजन, तथा शासन माता वात्सल्य पीठ पर शिविरों का सुचारु आयोजन आदि। अब हम महरौली से प्रस्थान कर पीतमपुरा चातुर्मास के लिए जा रहे हैं। आपने हमारे प्रवास में जो भी पाया है, उसे सुरक्षित रखें और
आने वाले साधु-साध्वियों की सेवा श्रद्धा से करें। 'शासनश्री' साध्वी सुमन प्रभा जी, साध्वी कार्तिक प्रभा जी एवं साध्वी चिन्तन प्रभा जी ने सुमधुर गीतों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़, दिल्ली तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, मंत्री प्रमोद घोड़ावत, दक्षिण दिल्ली सभा की अध्यक्ष सुशीला पटावरी, मंत्री यश बरमेचा, महरौली तेरापंथ भवन के निर्देशक सुशील कुहाड़, कल्याण परिषद के संयोजक एवं अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी के.सी. जैन, दक्षिण दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा शिल्पा जैन, रोहिणी तेरापंथ सभा के मंत्री राजेन्द्र सिंघी, दिल्ली सभा की अणुव्रत प्रभारी एवं कवयित्री कल्पना सेठिया, अणुव्रत समिति के सहमंत्री मनोज खटेड़, रश्मि नौलखा, योग प्रशिक्षक निलीमा, हरिकेश एवं महक आदि ने साध्वीश्री जी के प्रति मंगल भावनाएं प्रकट कीं। महरौली तेरापंथ भवन के समस्त स्टाफ तथा दक्षिण दिल्ली तेरापंथ सभा एवं महिला मंडल के सदस्यों ने विदाई गीत का संगान किया। संचालन महरौली तेरापंथ भवन के व्यवस्थापक संदीप डूंगरवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश सेठिया ने किया।