
संस्थाएं
फिजिकल मिशन एंपावरमेंट की तृतीय कार्यशाला का सफल आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स की 'हर सिटी TTF' पहल के अंतर्गत फिजिकल मिशन एंपावरमेंट की तृतीय कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई, तत्पश्चात भिक्षु श्रद्धा स्वर टीम द्वारा विजय गीत प्रस्तुत किया गया। तेयुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बाफना ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरडिया ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि जब तक हमें स्वयं को आवश्यक जानकारी नहीं होगी, तब तक हम दूसरों की सहायता प्रभावी रूप से नहीं कर सकते। यह कार्यशाला इसी दिशा में एक सशक्त पहल है। तेरापंथ सभा, राजाजीनगर के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यदि हम प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान रखते हों, तो हम एक जीवन रक्षक की भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक, कोलकाता से पधारे जयकुमार चोरड़िया (TTF ट्रेनर) ने प्रतिभागियों को मेडिकल इमरजेंसी की विभिन्न स्थितियों जैसे जलने, गहरी चोट, रक्तस्राव, नाक से खून बहना, हड्डी टूटना आदि में प्राथमिक उपचार करने के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का डेमो देते हुए बताया कि हार्ट अटैक की स्थिति में छाती पर किस स्थान पर और कितनी बार पंपिंग करनी चाहिए तथा कृत्रिम साँस कैसे दी जाए। इसके अलावा, समय-समय पर रक्तदान की महत्ता और आपातकाल में घरेलू संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने की विधि भी सिखाई गई।
इससे पूर्व परिषद द्वारा दो कार्यशालाएं – चन्नपटना के बालू पब्लिक स्कूल और चिकपेट के भेरू गारमेंट्स में आयोजित की जा चुकी हैं। यह तृतीय कार्यशाला इस श्रृंखला की एक और सफल कड़ी सिद्ध हुई। कार्यक्रम के अंत में TTF ट्रेनर जयकुमार चोरड़िया का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, संस्थापक अध्यक्ष सुनील बाफना, परामर्शक चंद्रेश मांडोत, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरडिया सहित तेयुप परिवार एवं श्रावक समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री जयंतीलाल गांधी द्वारा किया गया।