
संस्थाएं
तेरह दिवसीय संघ प्रभावक प्रवास संपन्न
शांति दूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि अर्हत कुमार जी का 13 दिवसीय मंगलमय प्रवास बुरहानपुर में संपन्न हुआ। प्रवास का शुभारंभ हिंदी नव वर्ष के अवसर पर मंगल पाठ के साथ हुआ। इसके साथ ही नवरात्रि के अनुष्ठान में तेरापंथ समाज ने विशेष उत्साह, श्रद्धा एवं तन्मयता के साथ भाग लिया। इस प्रवास के दौरान स्थानकवासी समाज ने भी मुनिश्री के दो विशेष कार्यक्रम स्थानक भवन में आयोजित करवाए। इन कार्यक्रमों के विषय थे - हैप्पी कपल, खुशी डबल एवं घर को स्वर्ग कैसे बनाएं? भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के अवसर पर मुनिश्री ने तेरापंथ धर्म संघ के इतिहास और आचार्य भिक्षु के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भिक्षु गीतों का भावपूर्ण संगान भी किया गया। सकल जैन समाज की उपस्थिति में आनंद संचेती भवन में महावीर जयंती का कार्यक्रम भी मुनिश्री के सान्निध्य में आयोजित हुआ।