जूनियर सी पी एस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

जूनियर सी पी एस कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग के अंतर्गत देश की प्रथम जूनियर सी पी एस कार्यशाला का आयोजन सेठ चम्पालाल झणकारबाई डुंगरवाल, जैन भवन, चंद्रा लेआउट में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुई। तेयुप टीम ने विजय गीत का संगान किया। अभातेयुप के सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने अपने स्वागत वक्तव्य में बचपन से वक्तव्य कला के विकास हेतु नए आयाम को आज की जरूरत बताते हुए सहभागियों को पूरा लाभ उठाने की अपील की।
शाखा प्रभारी रोहित कोठारी ने अभातेयुप के अनेक आयामों को विजयनगर से शुरुवात होने की परंपरा का निर्वहन हेतु परिषद् परिवार को बधाई दी। राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी ने सी पी एस जूनियर के विशिष्ट प्रथम आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए इस प्रशिक्षण को जीवन विकास एवं आत्म विश्वास बढ़ाने का माध्यम बताया। इस अवसर पर सीपीएस मुख्य प्रशिक्षक अरविन्द मांडोत, ट्रेनर डिम्पल सियाल, परिषद् पदाधिकारी सहित परिषद् परिवार की उपस्थिति रही ।