एस्पायर आर्क इवेंट का भव्य आयोजन

संस्थाएं

उत्तर हावड़ा/ साउथ हावड़ा।

एस्पायर आर्क इवेंट का भव्य आयोजन

तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा एस्पायर आर्क नामक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हावड़ा के तीन किशोर मंडल – उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा और लिलुआ के किशारों ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुंबई से ब्लू ब्रिगेड सदस्य तन्मय झवेरी और कोलकाता से ब्लू ब्रिगेड सदस्य अर्पित मालू की उपस्थति रही। तन्मय झवेरी ने अपने अनुभवों के माध्यम से किशोरों को जागरूक करते हुए बताया कि किशोर सिर्फ भविष्य के नागरिक के साथ-साथ वर्तमान में कार्य निर्माता है। हर छोटा से छोटा प्रयास कार्य में प्रगति लेकर आता है। उन्होंने उदाहरणों और कहानियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि सामाजिक सेवा हर किशोर के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
सहवक्ता अर्पित मालू ने भी किशोरों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें अपनी अंदर की क्षमताओं को पहचानने के साथ कार्य प्रणाली से समाज को नई दिशा प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि किशोर अपने कौशल, समय और ऊर्जा को समाज के उत्थान में लगा सकते हैं। तीनों किशोर मंडल ने साल भर में उनके द्वारा किये गये कार्यक्रम को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यकर्म के दौरान किशोरों के अंदर टीम भावना और एकता बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें सभी किशोरो को 5 टीमों में बांटा गया और उन्हें अलग-अलग विषय पर प्रस्तुति देने को कहा गया। कार्यक्रम में अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य संदीप डागा, सदस्य नमन जम्मड, तेरापंथ युवक परिषद लिलुआ के अध्यक्ष अमित बांठिया, मंत्री जयन्त घोड़ावत, साउथ हावड़ा अध्यक्ष गगन दीप बैद, उत्तर हावड़ा परिषद के मंत्री विनीत भंसाली, तेयुप सदस्य, किशोर मंडल के प्रभारी, सहप्रभारी एवं किशोर साथी उपस्थित थे।