श्री उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

श्री उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अभातेममं के निर्देशन में एवं तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के तत्वावधान में 'श्री उत्सव – एक कदम स्वावलंबन की ओर' का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। समाजसेवी प्रभात सेठिया एवं संगीता सेठिया द्वारा 'श्री उत्सव' का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमृत कुमार जैन, सम्माननीय अतिथि के रूप में विजय सिंह एवं नीलम पारख, तथा विशेष अतिथि के रूप में किरण देवी कोठारी व अशोक हीरावत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महिला मंडल की अध्यक्ष कविता आच्छा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, तेयुप अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा, टी.पी.एफ. अध्यक्ष वीरेन्द्र घोषल, अणुव्रत समिति से मंत्री रीटा सुराणा तथा जैन विश्व भारती के सह-मंत्री नवीन बैंगानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं 'श्री उत्सव' की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
महिला मंडल की मंत्री सुशीला मोदी ने बताया कि इस श्री उत्सव प्रदर्शनी में हैदराबाद के अलावा कोलकाता, जयपुर, बीदासर, जोधपुर, बीकानेर आदि स्थानों से विविध स्टॉल्स ने भाग लिया।
प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण 'डिज़ायर ज्वेल्स, कोलकाता' रहा। दोनों ही दिन प्रदर्शनी में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। 'श्री उत्सव' को सफल बनाने में संयोजिकाओं का उल्लेखनीय श्रम एवं सहयोग रहा। उद्घाटन सत्र का कुशल संचालन सुशीला मोदी एवं मीनाक्षी सुराणा ने किया, तथा आभार ज्ञापन रुबी दुगड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।