
संस्थाएं
मेक योर मार्क कार्यशाला में सीखे जीवनोपयोगी सूत्र
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत 'मेक योर मार्क' का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया की अध्यक्षता मे तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद द्वारा तेरापंथ भवन शाहीबाग में किया गया। सामूहिक नवकार मंत्र के मंत्रोच्चार के पश्चात विजय गीत का संगान किशोर मंडल टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और सभी का स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष पंकज घीया ने सभी का स्वागत करते हुए मेक योर मार्क कार्यशाला का उनके जीवन में हुए लाभ को को बताते हुए सभी का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में किशोरों की विशेष सहभागिता देखते हुए उन्होंने किशोर मंडल का विशेष उत्साहवर्धन किया। मुख्य प्रशिक्षक मनीषा सेठिया और अखिल मारु ने तीन अलग-अलग सत्र में प्रतिभागियों को अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास, सतत अभ्यास, समय पाबंदता, निर्णय लेने की क्षमता का विकास, कम्युनिकेशन, टीम वर्क, मोटिवेशन, नेतृत्व क्षमता के विकास, व्यक्तिगत छाप छोड़ने हेतु अनेक बिंदुओं को विस्तार से समझाते हुए दैनिक उपयोगी सूत्र और गुर सिखाये।
कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों ने प्रण लिया कि वह आगामी जीवन में बताए गए समाधान पर अमल करते हुए अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करेंगे और साथ ही अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए रचनात्मक कार्य करेंगे। तेयुप अहमदाबाद प्रबंध मंडल द्वारा मुख्य प्रशिक्षक मनीषा सेठिया और अखिल मारु का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में 26 लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यशाला को सफल बनाने में संयोजक अभिषेक बुरड, विशाल पिंचा, तनुष मांडोत, प्रतीक जैन, मनन बागरेचा और कुश चोपड़ा का अथक श्रम रहा। इस अवसर पर अभातेयुप सदस्य गण, परिषद् पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक बुरड ने किया। सभी का आभार मंत्री जय छाजेड़ ने किया।