2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

बुरहानपुर

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

मुनि अर्हत कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में बुरहानपुर सकल जैन समाज द्वारा 2624वां महावीर जन्म कल्याणक दिवस आयोजित किया गया। मुनिश्री ने कहा कि जन्म और जाति से कोई महान नहीं होता, अपितु कर्म से महान होता है। भगवान महावीर ने ऐसे अनेक सिद्धांत दिए जो हमारी आत्मा और जीवन दोनों को सर्वतोपरी रूप से पुष्ट करते हैं। भगवान महावीर ने 3 ‘S’ का सिद्धांत दिया। पहला S है सैटिस्फैक्शन – अर्थात् जीवन में संतोष को स्वीकार करें। दूसरा S है साइलेंस – जब भी जीवन में विवाद या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो, तब मौन को अपनाएं। तीसरा S है सॉल्यूशन – जहाँ समाधान होता है, वहाँ व्यवधान नहीं होता। मुनिश्री ने आगे कहा, 'हम भगवान को तो मानते हैं, पर भगवान की नहीं मानते। जब तक हम भगवान की नहीं मानेंगे, तब तक हमारे जीवन में मुक्ति संभव नहीं है। 3 S के सिद्धांत को जीवन में आत्मसात करें, तभी भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस सार्थक हो सकेगा।' मुनि भरत कुमार जी ने कहा कि भगवान महावीर के जीवन से संवर और निर्जरा की प्रेरणा लेनी चाहिए। मुनि जयदीप कुमार जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही।