ASPIRE ARC इवेंट में किशोरों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा

संस्थाएं

बारडोली|

ASPIRE ARC इवेंट में किशोरों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा

तेरापंथ युवक परिषद बारडोली के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल बारडोली द्वारा आयोजित ASPIRE ARC इवेंट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में धर्मसंघ के प्रति जुड़ाव, सामूहिक विकास और नेतृत्व कौशल का विकास करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में ब्लू ब्रिगेड सदस्य पुलकित कोठारी एवं सहवक्ता कुशल चंडालिया उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में अभातेयुप के उपाध्यक्ष जयेश मेहता, ब्लू ब्रिगेड सदस्य उत्सव मेहता एवं अंकुर बाफना की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ हुआ। तत्पश्चात अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने किशोरों को उद्बोधित किया। मुख्य वक्ता एवं को-स्पीकर ने TKM AXIS के विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और किशोरों को धर्मसंघ से सक्रिय रूप से जुड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि मिल-जुलकर कार्य करने से संगठन और स्वयं दोनों का विकास संभव है। कार्यक्रम के दौरान आगामी तीन महीनों में होने वाली गतिविधियों के बैनर का अनावरण किया गया। सत्र को रोचक बनाने के लिए वक्ताओं ने किशोरों के साथ कुछ इंटरैक्टिव गेम्स भी खेले, जिनमें न केवल मनोरंजन हुआ बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और त्वरित निर्णय जैसे गुणों की भी शिक्षा मिली। कार्यक्रम में लगभग 15 किशोरों की उपस्थिति रही।