सामाजिक सेवा कार्य

संस्थाएं

साउथ कोलकाता।

सामाजिक सेवा कार्य

साउथ कोलकाता। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा और केबीडी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच, चश्मा एवं दवा वितरण और ऑपरेशन कैंप का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता ने महावीर सेवा सदन के साथ मिलकर इस कैंप के सुचारू संचालन में सहयोग दिया। नमस्कार महामंत्र के साथ कैंप का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात रोगियों का परीक्षण शुरू किया गया। नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण में लगभग 200 रजिस्ट्रेशन हुए। सेवा कार्य में तेयुप साउथ कोलकाता के कार्यसमिति सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।