
संस्थाएं
विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया
डेगाना। एमपी गली स्थित जैन भवन में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। सुबह 8:01 बजे से 9:36 बजे तक चले कार्यक्रम में नवकार मंत्र का एक लय जप किया गया। जैन समाज के सभी महिला-पुरुष इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सामायिक एवं जप के माध्यम से धर्म आराधना की गई।