
विविध
नामकरण संस्कार
राजाजीनगर। राजलदेसर निवासी बैंगलोर प्रवासी सरिता कमल हिरावत के सुपौत्र एवं अनुज-सुरुचि के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से आरपीसी लेआउट स्थित अर्हम भवन में संस्कारक विकास बांठिया एवं रनीत कोठारी ने द्वारा संपादित किया गया। नवजात शिशु का नाम ‘यथार्थ’ रखा गया।