
संस्थाएं
एस्पायर आर्क : नए नेतृत्व की दिशा
तेरापंथ किशोर मंडल सूरत द्वारा एस्पायर आर्क का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन तेरापंथ किशोर मंडल-एक्सिस की ओर से युवा नेतृत्व को दिशा देने एवं व्यक्तिगत विकास के माध्यम से संघ सेवा की भावना को जागृत करने हेतु एक सार्थक प्रयास था। कार्यक्रम में तेरापंथ किशोर मंडल एक्सिस के ब्लू ब्रिगेड मेंबर पुलकित कोठारी एवं एग्जीक्यूटिव ब्लू ब्रिगेड मेंबर भव्य बोथरा ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से किशोरों में नव ऊर्जा का संचार किया।
उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से बताया कि तेरापंथ किशोर मंडल के मंच का उपयोग करते हुए एक किशोर न केवल अपने व्यक्तिगत विकास की दिशा में अग्रसर हो सकता है, बल्कि संघ के प्रति अपने कर्तव्यों को समझकर उनका प्रभावी निर्वाह कर सकता है। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी किशोरों को पाँच-पाँच के समूहों में विभाजित कर संस्कार विषय पर दो मिनट का एक छोटा नाट्य-प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। इस सत्र का उद्देश्य था कि किशोर रचनात्मकता के साथ अपने विचारों को व्यक्त करें और टीमवर्क का अनुभव प्राप्त करें। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, सूरत के मंत्री सौरभ पटावरी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए तेरापंथ किशोर मंडल सूरत द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।