
संस्थाएं
7 दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का भव्य समापन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, बेंगलूरु- गांधीनगर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का समापन तेरापंथ भवन, गांधीनगर में एक भव्य दीक्षांत समारोह के साथ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास भरना, प्रभावी मंच संचालन की कला सिखाना तथा स्पष्ट, संस्कारित एवं प्रभावशाली वक्ता तैयार करना रहा। साध्वी पावनप्रभा जी एवं साध्वी पुण्ययशा जी ने उपस्थितजनों को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा, 'किसी भी कार्य को करने से पहले गुरु की आराधना करना आवश्यक है जो हमें संयमित, संस्कारित एवं उद्देश्यपूर्ण जीवन की दिशा दिखाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने की। मुख्य अतिथि दिनेश पोखरणा ने वक्तृत्व कला को जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी बताते हुए अपने विचार रखे। मुख्य प्रशिक्षक अरविन्द मांडोत ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक कुशल प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक विनीत सिंघवी, मोनिका गांधी व लता नवलखा ने 7 वंडर्स, मॉक ड्रिल, रोल-मॉडल एवं अनेक प्रकार के भाषण अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को मंच पर बोलने का प्रशिक्षण प्रदान किया।
समारोह में सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी, सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, सीपीएस सलाहकार सतीश पोरवाड़, शाखा प्रभारी अमित दक एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने उद्बोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विशेष उपहार प्रदान किए गए। मंत्री राकेश चोरड़िया ने सभी सहभागियों, प्रशिक्षकों, प्रायोजकों एवं सेवा में तत्पर युवाओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में लादुराम ताराचंद मुन्नीचंद धारीवाल - छोटी खाटू एवं सह-प्रायोजक के नवरत्नमल विनोदकुमार आदर्श गादिया - कंटालिया का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का कुशल संयोजन साहिल कोठारी एवं सह संयोजन आदित्य सेठिया ने किया।