नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन

संस्थाएं

वेस्टर्न मुंबई।

नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की फेमिना विंग द्वारा बुक्स, ब्रूज़ और ब्रिलियंट कन्वर्सेशन नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांताक्रूज़ स्थित भव्य ताज होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुस्तक प्रेमियों, प्रोफेशनल्स और संवाद में रुचि लेने वाले व्यक्तियों को एक साथ लाया, जहाँ सुबह की कॉफ़ी, किताबों और सार्थक चर्चाओं के साथ-साथ फेमिना सदस्यों को नेटवर्किंग का भी अवसर मिला। कार्यक्रम में TPF फ्यूचुरा विंग कन्वीनर अरुणा बांठिया और TPF मुंबई ज़ोन की जॉइंट सेक्रेटरी बबिता जैन की विशेष उपस्थिति रही। TPF मुंबई वेस्टर्न फेमिना विंग कन्वीनर पूजा धारेवा ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद गीतिका कोठारी ने मुख्य वक्ता नितिन एल. शाह का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में 27 फेमिना सदस्य शामिल हुईं। कार्यक्रम में Caprese को आर्थिक सहयोग एवं ग्रंथ बुकस्टोर के मालिक परेश जैन और उनकी टीम को कार्यक्रम की व्यवस्था में मदद के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। सोनल चोरड़िया ने कार्यक्रम के समापन पर आभार ज्ञापन दिया। पूजा धारेवा, सोनल चोरड़िया, गितिका कोठारी और प्रेक्षा चोरड़िया की संयुक्त मेहनत से कार्यक्रम सफल बना।