
संस्थाएं
टीपीएफ द्वारा संबोध कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष विरेन्द्र घोषल के निवास स्थान पर आध्यात्मिक कार्यशाला “संबोध” का आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी आदि ठाणा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का विषय था — “जिन, जैन और जैन धर्म”। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने जिन, जैन और जैन धर्म की परिभाषाओं के साथ-साथ अरिहंत और सिद्ध भगवान के स्वरूप पर गहन प्रकाश डाला। साध्वी मयंकप्रभा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा, “हम इस कार्यशाला के माध्यम से आपको जैन धर्म की ABCD से परिचित कराने का प्रयास कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में टीपीएफ अध्यक्ष विरेन्द्र घोषल ने सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत करते हुए साध्वीश्री के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सहमंत्री मोहित बैद ने आयोजन के लिए टीम TPF को शुभकामनाएं दीं। कार्यशाला का उद्देश्य आत्मिक उन्नयन, जैन दर्शन की गहराई को समझना और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना रहा, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कार्यक्रम में आत्मा की शुद्धता, जिनवाणी, तथा धर्म के जीवन में महत्व जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष पंकज संचेती, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पारख, अणुव्रत सुराणा सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्यगण और श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।