सेवा की ओर बढ़ते कदम

संस्थाएं

विजयनगर

सेवा की ओर बढ़ते कदम

विजयनगर
तेयुप विजयनगर द्वारा सेवा के उपक्रम के अंतर्गत मागड़ी रोड स्थित गांधी ओल्ड एज होम में सुंदरलाल, कमलेश कुमार, चोपड़ा परिवार द्वारा अल्पाहार आयोजन का कार्यक्रम रखा गया। परिषद साथी संजय भटेवरा ने सभी का स्वागत किया एवं सेवा कार्य टीम के प्रति मंगलकामना व्यक्‍त की। तेयुप विजयनगर द्वारा सेवा के उपक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद से सहमंत्री कमलेश चोपड़रा, बारह व्रत कार्यशाला संयोजक संजय भटेवरा, सह-संयोजक सुशील पारख एवं चोपड़ा परिवार से पारिवारिकजन आदि उपस्थित थे। सहयोगी परिवार का आभार कार्यक्रम सह-संयोजक सुशील पारख ने किया। गांधी ओल्ड एज होम के संचालक ने इस कार्य की प्रशंसा की।