महाश्रमण आर्ट गैलरी कार्यक्रम का सफल आयोजन

संस्थाएं

बेंगलुरु।

महाश्रमण आर्ट गैलरी कार्यक्रम का सफल आयोजन

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु द्वारा “महाश्रमण आर्ट गैलरी” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर शाखा प्रभारी अमित दक की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आर्ट गैलरी में सभी प्रतिभागियों ने अपने सृजनात्मक कौशल का परिचय देते हुए अपने आराध्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की विभिन्न मुद्राओं को अपनी कला के माध्यम से सुंदर चित्रों में प्रस्तुत किया।
प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी बैद, द्वितीय पुरस्कार रंजीता धारीवाल तथा तृतीय पुरस्कार गुनगुन आच्छा को प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन पूरब चौपड़ा ने किया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका नीता गादिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा गांधीनगर के अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल, मंत्री राकेश चोरड़िया, पदाधिकारी एवं परिषद् सदस्य उपस्थित रहे।