‘सफर संकल्प से सफलता तक’ कार्यशाला
विशाखापटनम
अभातेममं के तत्त्वावधान में विशखापटनम महिला मंडल द्वारा ‘सफर : संकल्प से सफलता तक’ कार्यशाला आयोजित की गई। यह आंध्र प्रदेश तेलंगाना एवं दक्षिण ओडिशा स्तरीय कार्यशाला थी। विषय था‘कैसे छुए आसमां को’ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया हमें अपना विजन डिसाइड करना चाहिए। हमारी क्षमता को पुरुषार्थ की आवश्यकता होती है। सफलता में आने वाली रुकावटों को हम अपनी संकल्प शक्ति से ही पार कर सकते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री मधु देरासरिया ने बताया कि हमें सही दिशा में अपने श्रम को नियोजित करना होगा। मुख्य अतिथि गौतम चोरड़िया ने आत्म प्रगति के सूत्र देते हुए बताया कि दूसरों को बदलने से पहले स्वयं को बदलना चाहिए, हम अपने बच्चों को संस्कारी बनाएँ ताकि उनके चहुँमुखी विकास से उनका भविष्य उज्ज्वल हो, हमें साफ नियत के साथ विवेक भी रखना चाहिए। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने बताया कि जीवन में छोटे-छोटे संकल्पों को अपनाकर हम बड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।