TRAIN YOUR BRAIN का आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई।

TRAIN YOUR BRAIN का आयोजन

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड ट्रिप्लीकेन के सहयोग से साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में विशाल जनमेदिनी के मध्य चेन्नई के मरीना बीच पर प्रात: काल की वेला में ‘TRAIN YOUR BRAIN’ का आयोजन प्रेक्षाध्यान के साथ हुआ। साध्वी भव्ययशाजी एवं साध्वी शिक्षा प्रभाजी के मधुर संगान ने वातावरण को सुरम्य बना दिया। साध्वी संगीतप्रभाजी ने उपस्थित सदस्यों को स्वयं को जानने एवं पहचानने हेतु अनेक प्रयोग करवाये। साध्वी उदितयशा जी ने चातुर्मास काल में होने वाले सभी कार्यक्रमों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान सभा अध्यक्ष अशोक खतंग, मंत्री गजेंद्र खाँटेड, महिला मंडल अध्यक्ष लता पारख, तेयुप अध्यक्ष संदीप मूथा, जैन महासंघ के अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।