
संस्थाएं
दाम्पत्य शिविर का आयोजन
राउरकेला। समणी निर्देशिका डॉ निर्वाणप्रज्ञा जी के सान्निध्य में दंपति शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन राउरकेला में किया गया। समणी जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। समणी जी ने जीवन की यात्रा को सुखद बनाने के बहुउपयोगी तरीके बताए एवं सामंजस्य, सुधारवादी दृष्टिकोण और संतुलन से समस्याओं के हल निकालने की प्रेरणा दी। दंपतियों ने उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया एवं सप्तपदी वचनों का पुनरावर्तन किया ताकि भविष्य में भी सुखी दाम्पत्य जीवन का निर्वाह कर सकें। सभा के अध्यक्ष रूपचंद बोथरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।