
संस्थाएं
सीपीएस जूनियर कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा ' कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग जूनियर' कार्यशाला का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। छह दिवसीय इस कार्यशाला में बच्चों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रभावशाली रूप से बोलने की कला सीखी। प्रारंभिक तीन दिन जोनल ट्रेनर दीया ओसवाल और शेष तीन दिन नेशनल ट्रेनर आकाश शाह ने बेहद सरल, मनोरंजक व व्यावहारिक तरीकों से प्रतिभागियों को मंच भय से मुक्त होकर धाराप्रवाह बोलने का अभ्यास कराया।
कार्यशाला के अंतिम दिन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या, श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री जी और साध्वी डॉ. परमप्रभा जी के मंगलपाठ से हुआ। मुख्य अतिथि विनीता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के युग में आत्मविश्वास के साथ मंच संचालन एक महत्वपूर्ण कला बन चुकी है और यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि जैन समाज के बच्चे इस दिशा में निखर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि राज जी ने कहा कि जो बच्चे पहले मंच पर आने से झिझकते थे, वे अब प्रभावशाली वक्ता बन गए हैं — यह मात्र 6 दिनों के प्रशिक्षण का प्रभाव है, जो आश्चर्यचकित करता है। मुख्य प्रशिक्षक आकाश शाह और अतिथि झिणकार देवी बोथरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।अध्यक्ष मनीष नौलखा ने सभी आगंतुकों, संस्थाओं के पदाधिकारियों, तेयुप कार्यकर्ताओं, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है कि थली की प्रथम CPS कार्यशाला की शुरुआत यहीं से हुई और इस वर्ष यह दूसरी बार सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उन्होंने विशेष रूप से ज़िक्र किया कि जोनल ट्रेनर अंबिका डागा और प्रीतिका पुगलिया इस प्रशिक्षण का जीवंत उदाहरण हैं। सहमंत्री प्रथम मनीष पटावरी ने मंचासीन अतिथियों सहित, सभी सहयोगी संस्थाओं, अर्थ सहयोगियों, तेरापंथ भवन (ऊपरलो) के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी सेवाभावी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ओसवाल पंचायत सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों के प्रिंसिपलों, पत्रकारों एवं अनेक गणमान्य उपस्थिति रही।