
संस्थाएं
‘मंत्र मैजिक द्वारा मानसिक शांति’ सत्र का सफल आयोजन
बेंगलुरु। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बेंगलुरु सेंट्रल एवं फ्यूचरा विंग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष सत्र ' मंत्र मैजिक द्वारा मानसिक शांति' का आयोजन किया गया। यह आयोजन टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत माण्डोत की अध्यक्षता में, सरिता संतोष गोठी के निवास स्थान पर साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि नियमित मंत्र साधना द्वारा न केवल मानसिक तनाव को दूर किया जा सकता है, बल्कि आत्मिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति भी संभव है। उन्होंने मंत्रों की शक्ति को वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समझाते हुए सभी प्रतिभागियों को साधना के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर लगभग 70 से अधिक सदस्यों ने भाग लेकर साध्वीश्री के मार्गदर्शन का लाभ उठाया और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सुराणा द्वारा किया गया।