
संस्थाएं
योग शिविर का आयोजन
चेनगानूर, केरल। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में आरएसएस चेनगानूर मुख्यालय में संघ के स्वयंसेवकों के लिए योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन हुआ। मुनिश्री ने ध्यान के माध्यम से तनाव व क्रोध पर नियंत्रण के उपाय बताए, जबकि मुनि हेमंत कुमार जी ने योगासन व सही शारीरिक मुद्रा पर प्रकाश डाला। आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। मदुरै तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा, ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। आरएसएस कार्यालय सचिव हरि को सभा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।