
संस्थाएं
भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन
पीलीबंगा। मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में ‘भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान’ का आयोजन श्रद्धा एवं भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु युगल रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम में पति-पत्नी, माता-बेटी, माता-बेटा एवं पिता-पुत्र के जोड़े विशेष रूप से सम्मिलित हुए, जिससे पारिवारिक एकता एवं धार्मिक संस्कारों की सुंदर झलक देखने को मिली। मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित यह अनुष्ठान भक्तिभाव, आत्मिक शांति एवं साधना की एक अनुपम अनुभूति प्रदान करने वाला रहा। महिला मंडल की बहनों एवं पुरुष वर्ग ने निर्धारित वेश में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी व्यवस्थापकगण, महिला मंडल, एवं समाजजन ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। अंचल से अनेकों श्रावकगण की सहभागिता रही।