
संस्थाएं
संत वृंद के आध्यात्मिक मिलन में उमड़ा आस्था का हुजूम
राजसमंद स्थित भिक्षु बोधि स्थल में आचार्य महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती मुनि सुरेश कुमार जी व गुजरात से पधारे मुनि निकुंज कुमार जी का आध्यात्मिक मिलन हुआ। 'शासनश्री' मुनि सुरेश कुमार जी ने कहा - 'संत मिलन के क्षण प्रेरणास्पद हैं, श्रावक समाज यहां से कुछ प्रेरणा चुने। ये क्षण आह्लाद की अनुभूति लेकर आए हैं।' मुनि संबोध कुमार जी ‘मेधांश’ ने कहा - 'संत वही जो घृणित को महिमावान बना दे, ठोकर खाते पत्थर को भगवान बना दे। वह माटी पुण्य प्रसूता हो उठती है जिसे संतों का पावन चरण स्पर्श मिलता है।'
मुनि निकुंज कुमार जी ने कहा - 'लंबी दूरी की यात्रा की थकान यहाँ संतवृंद के दर्शन कर दूर हो गई।' मुनि मार्दव कुमार जी ने कहा -'यदि हम विशेषताओं को चुनें तो यहां विराजित संतवृंद से जीवन को उन्नयन का पथ मिलेगा।' मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कहा - ' महीनों बाद संतों से मिलन हुआ है, ये गुरु की ऊर्जा को अपने साथ लेकर आए हैं।' मुनि कैवल्य कुमार जी ने कहा - 'दीक्षा के तीन माह बाद पहली बार आचार्य भिक्षु की बोधि भूमि को देखने और ध्यान साधक के दर्शन का सौभाग्य मिला।' कार्यक्रम में भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा व मंत्री सागरमल कावड़िया ने अपने विचार रखे।