
संस्थाएं
योग, प्राणायाम व ध्यान सत्र का सफल आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु द्वारा मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित ' FIT YUVA – HIT YUVA' स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत योग, प्राणायाम व ध्यान सत्र का आयोजन लालबाग बोटैनिकल गार्डन, बेंगलुरु में अत्यंत उत्साह एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। मुनिश्री ने उपस्थित युवाओं को ध्यान, योग, प्राणायाम एवं प्रेक्षाध्यान के अंतर्गत दीर्घ श्वास प्रेक्षा एवं समवृत्ति श्वास प्रेक्षा तथा प्राचीन मंत्र ध्वनि के व्यावहारिक प्रयोगों का अभ्यास कराया। उन्होंने योग को केवल शारीरिक क्रिया न मानकर, एक समग्र जीवनशैली के रूप में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु के मंत्री राकेश चोरड़िया, परिषद सदस्य एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।