स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

गुवाहाटी।

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

गुवाहाटी। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा परशुराम सेवा सदन में JCI गुवाहाटी हुनर एवं विप्र युवा असम के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 75 लोगों की रक्त जांच की गई। साथ ही नेत्र जांच, दंत जांच, ईएनटी, डाइटिशियन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा भी सेवाएं प्रदान की गईं। ATDC की ओर से शिविर में संयोजक महक दुगड़ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। JCI हुनर एवं विप्र युवा असम की ओर से तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के अध्यक्ष सतीश भदानी का विशेष रूप से स्वागत किया गया। अध्यक्ष सतीश भदानी ने अपने वक्तव्य में कहा एटीडीसी इस तरह के कैंप में सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर है, एवं दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।