
संस्थाएं
कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ साध्वी सोमयशा जी के मंगलाचरण से हुआ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने की।कार्यक्रम में श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत द्वारा किया गया, वहीं भिक्षु श्रद्धा स्वर टीम ने विजय गीत की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरडिया ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। सप्त दिवसीय कार्यशाला में ज़ोनल ट्रेनर्स — ललित बेंगवानी, शिवानी चोपड़ा एवं पलक जैन — द्वारा प्रतिभागियों को प्रभावी वक्तृत्व, आत्मविश्वास, विषय चयन, मंच संचालन आदि की गहन जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने अपने विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्यों से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षकों द्वारा पाँच विशेष प्रतिभागियों — मोहित बाबेल, युवराज गुगलिया, जिनिशा जैन, संस्कार जैन एवं शुभ लोसर — को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पदक, तथा 33 स्टोर्स इन और कविता कोठारी द्वारा प्रायोजित गिफ्ट वाउचर्स प्रदान किए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सीपीएस प्रभारी एवं शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी, महिला मंडल अध्यक्षा उषा चौधरी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यशाला की सराहना करते हुए युवाओं को आत्मविश्वासी वक्ता बनने हेतु प्रेरित किया। इस सफल आयोजन के मुख्य प्रायोजक रहे — मनोहरलाल, गौतमचंद, संजीव, अरिहंतकुमार गन्ना। प्रायोजक परिवारों में लक्ष्मीलाल, रोशनलाल, गणपतलाल, सिद्धार्थकुमार, किरणकुमार कोठारी एवं महावीरचंद, दिलखुशराज, संदीपराज बांठिया का सहयोग उल्लेखनीय रहा। समारोह में अभातेयुप सदस्य, तेयुप गांधीनगर अध्यक्ष विमल धारीवाल, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा सहित तेयुप प्रबंध मंडल, सदस्यगण एवं अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी ने किया। कार्यशाला को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में संयोजक अजिंक्य चौधरी, ललित मुणोत, आर्यन गुलेच्छा, जितेंद्र कोठारी एवं हर्ष कोठारी का विशेष सहयोग रहा।