स्वागत समारोह का आयोजन

संस्थाएं

नवरंगपुर।

स्वागत समारोह का आयोजन

आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्याएं समणी ज्योतिप्रज्ञा जी और समणी मानसप्रज्ञा जी का नवरंगपुर आगमन श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। स्वागत कार्यक्रम का आरंभ महिला मंडल अध्यक्ष बॉबी जैन के स्वागत भाषण से हुआ। तेरापंथ सभा अध्यक्ष विक्रम जैन ने समणीवृंद का अभिनंदन करते हुए आशा जताई कि समणीजी नवरंगपुरवासियों के आध्यात्मिक विकास का आधार बनेंगी और समाज को धर्मिक लाभ लेने की प्रेरणा देंगी। कार्यक्रम में ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतिका एवं अभिनय ने सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षिका बिंदिया जैन ने समणी जी को ज्ञानशाला की गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही, लता देवी सुराणा और विभा जैन ने भी गीतिका के माध्यम से समणीजी का स्वागत किया।
समणी ज्योतिप्रज्ञा जी ने अपने वक्तव्य में तीन प्रकार की जागरणा – अर्थ जागरणा, कुटुंब जागरणा और धर्म जागरणा – की विवेचना करते हुए कहा कि व्यक्ति धन और परिवार के प्रति तो सजग रहता है, परंतु धर्म के प्रति जागरूकता का विकास करना आवश्यक होता है। नवरंगपुरवासियों को एक अनोखा अवसर मिला है धर्म के प्रति जागरूक होने का, अतः उन्हें अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।