
संस्थाएं
युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश
तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद द्वारा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु ' फिट युवा हिट युवा' कार्यशाला का आयोजन अमृत जैन आंचलिया के निवास स्थान पर साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक प्रेक्षा गीत के संगान से हुआ। अध्यक्षीय वक्तव्य में अभिनंदन नाहटा ने इस आयाम के उद्देश्य और सफलताओं की जानकारी देते हुए कहा कि ' फिट युवा हिट युवा' भारत और नेपाल की कई शाखाओं के माध्यम से वर्षों से सक्रिय है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।
प्रेक्षा इंटरनेशनल की प्रशिक्षिकाएं डिंपल बैद, नविता नाहटा एवं रीता सुराणा ने योग, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन, समवृत्ति श्वास व प्रेक्षाध्यान जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया। डिंपल बैद ने महाप्राण ध्वनि अभ्यास करवाया, वहीं नविता नाहटा ने श्वास नियंत्रण के व्यावहारिक उपाय साझा किए। रीता सुराणा ने प्रेक्षा वाहिनी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में वर्तमान में 11 प्रेक्षा सेंटर सक्रिय हैं और कार्यक्रम के दौरान एक नए सेंटर की घोषणा भी की गई। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ' स्वस्थ तन और मन वाला युवा ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है।' उन्होंने ' फिट युवा हिट युवा' आयाम की सराहना करते हुए युवाओं से इसमें अधिकाधिक भाग लेने का आह्वान किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संचालन प्रकाश दुगड़ ने किया। प्रशिक्षिकाओं का सम्मान अमृत जैन, हनुमान नखत एवं पुष्पा आच्छा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री अनिल दुगड़, सहमंत्री जिनेन्द्र सेठिया, संयोजक विशाल आंचलिया एवं संदीप सेखानी की अहम भूमिका रही।