ज्ञान विकास का प्रथम द्वार

संस्थाएं

ज्ञान विकास का प्रथम द्वार

विजयनगरम्
‘तीन बातें ज्ञान की’ पुस्तक पर आयोजित कार्यशाला में विजेता को तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया। मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कहा कि ठाणं सूत्र पर आधारित तीन बातें ज्ञान की आचार्यश्री महाश्रमण द्वारा लिखित पुस्तक में सरल व विस्तार में बताया गया है। पुस्तक से गहन ज्ञान का विकास होता हैं ज्ञान से विकास का रास्ता खुलता है। मुनि प्रशांत कुमार जी ने सरल तरीके से ‘तीन बातें ज्ञान की’ पुस्तक का बोध दिया। तेयुप अध्यक्ष राकेश सेठिया ने बताया कि विजयनगरम् से कार्यशाला में परीक्षा देकर अखिल भारतीय स्तर
पर 98:5 प्रतिशत मीता सुराणा, 97 प्रतिशत विनीता सुराणा ने प्राप्त किए। जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अन्य परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यशाला के संयोजन में अभिषेक चोपड़ा का सहयोग प्राप्त हुआ। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन विनीत आंचलिया
ने किया।