
संस्थाएं
सरगम क्वार्टर फाइनल-2 का हुआ सफल आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में ‘सरगम क्वार्टर फाइनल-2’ का भव्य आयोजन तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा सॉलिटेयर गार्डन में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित संगीत स्पर्धा में बैंगलोर, दिल्ली, उड़ीसा, राजस्थान और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों की 8 टीमों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में हुआ। आयोजन में महामंत्री अमित नाहटा एवं अभातेयुप प्रबंध मंडल के साथ मुंबई से पधारे उद्योगपति मदन तातेड़, प्रकाश आच्छा आदि गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उदयपुर से सभा अध्यक्ष कमल नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा बाबेल, ओसवाल यूथ अध्यक्ष अनिल जारोली, उद्योगपति राज सुराणा सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक लक्ष्मी गोल्ड मुंबई के महेंद्र, रिंकू व अर्पित बाफना रहे। सहयोग के रूप में पारस, ओमप्रकाश, अशोक चोरड़िया, GBH अमेरिकन ग्रुप और अशोक डोशी का उल्लेखनीय योगदान रहा। लगभग 1500 श्रोताओं की मौजूदगी ने आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा सरगम टीम प्रभारी श्री अर्पित नाहर द्वारा प्रस्तुत की गई। तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, प्रायोजकों एवं समाजजनों का अभिनंदन करते हुए परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी और सरगम टीम को साधुवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात बैंगलोर, जयपुर, उड़ीसा, उदयपुर एवं दिल्ली की पाँच टीमों का चयन ‘सरगम सेमीफाइनल’ के लिए किया गया। मंच संचालन मंत्री साजन मांडोत ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अशोक चोरड़िया द्वारा प्रस्तुत किया गया।